मेट्रो को बदरंग करने वाले यात्री की तलाश में जुटी पुलिस, लालबाजार में शिकायत दर्ज

बीते दिनों कोलकाता मेट्रो की एक चलती ट्रेन में एक शख्स ने स्प्रे पेंट से कोच के दरवाजे पर काला रंग छिड़क कर उसे बदरंग कर दिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 24, 2025 1:57 AM
an image

सीसीटीवी में कैद हुई शर्मनाक हरकत, मेट्रो रेलवे ने की कड़ी कार्रवाई की घोषणा

संवाददाता, कोलकाता

ब्लू लाइन की मेट्रो में हुआ कृत्य, कोच संख्या 4036 को किया नुकसान: घटना ब्लू लाइन (कवि सुभाष-दक्षिणेश्वर) के मेट्रो रैक एमआर-409 की है. आरोपी ने कोच संख्या 4036 के गेट नंबर पांच पर काले रंग से “क्रॉस ” का निशान बनाकर कुछ लिखा और फिर फरार हो गया. उसके हाथ में स्प्रे पेंट था, जिससे उसने दरवाजे को पूरी तरह से खराब कर दिया.

मेट्रो रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोलकाता मेट्रो शहर की शान है. ऐसे असामाजिक तत्वों की हरकतों से न सिर्फ मेट्रो की छवि को नुकसान पहुंचता है, बल्कि लाखों यात्रियों की भावनाएं भी आहत होती हैं. मेट्रो परिसरों और रैकों में लगे सीसीटीवी कैमरों से ऐसी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version