जलमग्न इलाके के पीड़ित और भूखे लोगों को पुलिस करा रही है भोजन

तेज बारिश और नदियों का पानी घाटाल के कई इलाकों में प्रवेश कर जाने से कई इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 4, 2025 1:32 AM
an image

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

तेज बारिश और नदियों का पानी घाटाल के कई इलाकों में प्रवेश कर जाने से कई इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं. बाढ़ से जलमग्न इलाके में फंसे पीड़ितों और भूखे लोगों को पुलिस भोजन करा रही है. घाटाल के कई गांव ऐसे हैं, जहां की सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं. पानी का बहाव भी काफी तेज है. लोग अपने अपने घरों में ताले बंद दिये हैं. भोजन और पेयजल की समस्याएं उत्पन्न हो गयी हैं.

जलमग्न इलाके में फंसे लोगों की समस्याओं को समाधान करने के लिए पुलिस उन तक भोजन पहुंचा रही है. मालूम हो कि पुलिस नांव में भोजन, पेयजल और जरूरी दवा लादकर जरुरतमंदों तक पहुंचा रही है. पश्चिम मेदिनीपुर जिला के पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार का कहना है कि पुलिस केवल दिन ही नहीं, रात को भी जरुरतमंदों तक भोजन पहुंचा रही है. जब तक इलाके में परिस्थिति स्वाभाविक नहीं हो जाती, इस तरह का सेवा कार्य जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version