हथौड़े से की थी हत्या
बशीरहाट. मिनाखां थाने के धुत्तुरदह ग्राम पंचायत के देवीतल्ला के कहारपाड़ा इलाके में गत 28 मार्च को एक धान के खेत से एक महिला का शव बरामद किया गया था. बाद में महिला की पहचान रजिया खातून के रूप में हुई थी. जांच पड़ताल कर पुलिस ने उसके पति सिराज मंडल को गिरफ्तार किया.
गुरुवार को उसे घटनास्थल पर ले जाकर पुलिस ने घटना का रीकंस्ट्रक्शन किया. महिला बशीरहाट के बैंगपुकुरिया निवासी थी. महिला अपने मायके में रहती थी. महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मटिया के उत्तरघोना इलाके से सिराज को दबोचा. कुछ साल पहले रजिया की मुलाकात मटिया के उत्तर घोना निवासी सिराज से हुई थी. फिर सिराज ने रजिया से शादी की. बाद में रजिया को सिराज की पहली पत्नी के बारे में पता चला तो पारिवारिक कलह शुरू हो गयी. इसके बाद ही साजिश कर सिराज ने रजिया को कहारपाड़ा इलाके में ले जाकर उसके सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस हत्याकांड की घटना का रीकंस्ट्रक्शन करने के लिए सिराज को घटनास्थल पर लेकर गयी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा भी बरामद कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है