बाइक चोरी का मामला पुलिस ने सुलझाया

चंडीतला थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक अजीबोगरीब मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया

By SANDIP TIWARI | June 23, 2025 10:42 PM
an image

हुगली. चंडीतला थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक अजीबोगरीब मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया, जिसे पुलिस ने अपनी तत्परता और तकनीकी दक्षता से कुछ ही समय में सुलझा लिया. यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई जब प्रफुल्ल घरामी ने अपनी होंडा शाइन मोटरसाइकिल गरलगाछा स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के सामने खड़ी की थी. बैंक से निकलने पर उन्हें अपनी बाइक गायब मिली, जिसके बाद उन्होंने तत्काल चंडीतला थाने में शिकायत दर्ज करायी. सूचना मिलते ही चंडीतला पुलिस सक्रिय हुई और घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. फुटेज खंगालने पर पता चला कि उसी समय शहरिया हलदर नामक एक व्यक्ति, जो एकलक्ष्मी हलदरपाड़ा का निवासी है, भी बैंक आया था और वह भी एक अन्य होंडा शाइन पर पहुंचा था. फुटेज में यह स्पष्ट देखा गया कि शहरिया हलदर ने गलती से प्रफुल्ल की बाइक को अपनी समझकर ले लिया था. पुलिस ने नंबर प्लेट और दस्तावेजों के आधार पर तकनीकी जांच करते हुए दोनों बाइकों को ट्रेस किया और शहरिया हलदर से संपर्क कर पूरी स्थिति स्पष्ट की.

. इसके बाद दोनों मोटरसाइकिलों को उनके सही मालिकों को दस्तावेजों की पुष्टि के बाद सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version