तृणमूल नेता हत्याकांड के अरोपियों की तलाश जारीपुलिस ने सुपारी किलिंग की जतायी आशंका प्रतिनिधि, हुगली उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत कोन्नगर के कानाईपुर में तृणमूल नेता पिंटू चक्रवर्ती उर्फ मुन्ना की हत्या के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. बुधवार शाम जब पिंटू चक्रवर्ती अपने गैस एजेंसी ऑफिस के सामने खड़े थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल के पास एक शराब की दुकान में दो संदिग्धों की गतिविधियां देखी गयी हैं. जांच अधिकारियों को संदेह है कि हमलावर बाहर से आये थे और उन्होंने पहले से इलाके की रेकी की थी. पुलिस को यह सुपारी देकर करायी गयी हत्या का मामला लग रहा है. तफ्तीश में सामने आया है कि पिंटू के कुछ लोगों के साथ छोटे-मोटे विवाद थे, लेकिन वे इतने गंभीर नहीं थे कि हत्या की नौबत आये. पुलिस जमीन विवाद, अवैध निर्माण सामग्री की सप्लाई या इलाके में सट्टा जैसी गैरकानूनी गतिविधियों का विरोध करने के कारण हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है. पूर्वी बंगाल क्लब के अधिकारी मानष राय ने बताया कि पिछले 15 सालों से पिंटू से उनके पारिवारिक संबंध थे. पिछले कुछ महीनों से पिंटू थोड़े चिंतित दिख रहे थे, पर कभी खुलकर कुछ नहीं बताया. तीन-चार साल पहले पिंटू ने डानकुनी में कुछ लोगों के साथ मिलकर जमीन खरीदी थी, जिसे लेकर पैसों का विवाद हुआ था. हालांकि, पिछले दो-तीन सालों में इस पर कोई बात नहीं हुई थी. फिलहाल पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (एसआइटी) बनायी है. यह टीम सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है. इलाके में छापेमारी जारी है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें