पुलिस का फोन आते ही ग्राहक के उड़ गये होश कोलकाता. मोबाइल की एक दुकान के मालिक ने ग्राहक को चोरी के मोबाइल को नया बताकर ग्राहक को बेच दिया. इसका पता चलने पर ग्राहक को 4100 रुपये की चपत लगने के साथ ही उसे अब कानूनी दांवपेंच में फंसने का डर भी सता रहा है. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने वाटगंज थाने में आरोपी दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उल्लेखनीय है कि इसी तरह का एक मामला इसके पहले मोचीपाड़ा इलाके में हुआ था. उस समय कोलकाता पुलिस के मॉनिटरिंग सेल से आये फोन के बाद मोबाइल खरीदने वाले ग्राहक के पैरों तले जमीन खिसक गयी थी. उसे भी चोरी का मोबाइल फोन को नया बताकर बेच दिया गया था. उस मामले की भी जांच की जा रही है. क्या है मामला : पुलिस सूत्र बताते हैं कि उत्तर 24 परगना के मीनाखा के रहनेवाले प्रदीप दास ने कुछ दिनों पहले वाटगंज थाने में एक मोबाइल दुकान के मालिक के खिलाफ चोरी का मोबाइल बेचने की शिकायत दर्ज करायी. उसने अपनी शिकायत में बताया कि गत 26 अप्रैल को वाटगंज इलाके में उसने एक दुकानदार से 4100 रुपये में एक मोबाइल खरीदा था. शुरुआती कुछ महीनों में उसे इसकी भनक तक नहीं लगी कि वह जिस मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है, वह चोरी का मोबाइल फोन है. उसकी स्थिति देखकर यह तनिक भी नहीं कहा जा सकता था कि वह मोबाइल फोन चोरी का है. तीन महीने बाद पुलिस का फोन आते ही उड़े होश पीड़ित का कहना है कि वह बीते तीन मबाने से मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था. कुछ दिनों पहले उसके पास कोलकाता पुलिस के पोर्ट डिविजन के मॉनिटरिंग सेल के अधिकारियों का फोन आया. उसे कहा गया कि वह जिस मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है वह कुछ दिनों पहले चोरी हुआ है. अधिकारियों ने उसे यह भी कहा कि तुरंत वह उस फोन को थाने में आकर पुलिस के पास जमा कर दे. नहीं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए वे बाध्य होंगे. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने फोन तो थाने में आकर जमा करवा दिया. इसके साथ ही पीड़ित प्रदीप दास ने दुकानदार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपी दुकानदार से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें