बहूबाजार : पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े में युवक को दिया धक्का, हुई मौत

मध्य कोलकाता के बहूबाजार इलाके में पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े में एक युवक की मौत हो गयी. मंगलवार सुबह गोपाल चंद्र लेन स्थित एक इमारत की छत पर हुए विवाद में एक युवक ने मोहम्मद इजहार अहमद (40) को धक्का दे दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

By BIJAY KUMAR | July 8, 2025 11:29 PM
an image

कोलकाता.

मध्य कोलकाता के बहूबाजार इलाके में पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े में एक युवक की मौत हो गयी. मंगलवार सुबह गोपाल चंद्र लेन स्थित एक इमारत की छत पर हुए विवाद में एक युवक ने मोहम्मद इजहार अहमद (40) को धक्का दे दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी और अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मोहम्मद इजहार अहमद का एक अन्य युवक से पुरानी बात को लेकर झगड़ा हो गया. आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने इजहार को जोर का धक्का दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी तबीयत बिगड़ गयी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इजहार पहले से ही हृदय रोग से पीड़ित था, जिससे उसकी हालत और गंभीर हो गयी. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां मंगलवार अपराह्न लगभग 4:30 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बहूबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ बहूबाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने हमलावर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version