पुलिस वाहन व टोटो टकराये, चालक की मौत

नदिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली थाना अंतर्गत जोड़ाकुठी इलाके में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना में टोटो चालक की मौत हो गयी

By SUBODH KUMAR SINGH | June 7, 2025 12:25 AM
feature

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे के बाद यातायात बाधित

प्रतिनिधि, कल्याणी.

नदिया जिले के कृष्णानगर कोतवाली थाना अंतर्गत जोड़ाकुठी इलाके में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना में टोटो चालक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. यह हादसा 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुआ जब टोटो और एक पुलिस लिखी गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गयी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टोटो चालक का एक पैर घटनास्थल पर ही कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. टोटो में सवार दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें कृष्णानगर के शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस ने वाहन जब्त किया, जांच जारी : स्थानीय सूत्रों के अनुसार, टोटो कृष्णानगर से धुबुलिया की ओर जा रहा था जबकि पुलिस लिखी काली रंग की टाटा सूमो कालियाचक से बशीरहाट की ओर जा रही थी. हादसे की जानकारी मिलते ही कृष्णानगर ट्रैफिक गार्ड और कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में शामिल पुलिस वाहन को जब्त कर लिया. हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि तीन लोग घायल हुए हैं और अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. मामले की जांच चल रही है.

स्थानीय लोगों का गुस्सा, यातायात व्यवस्था पर सवाल : हादसे के बाद कुछ देर के लिए इलाके में यातायात बाधित रहा. स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोटो जैसे धीमी गति वाले वाहनों की आवाजाही को लेकर नाराजगी जतायी. उनका कहना है कि ट्रैफिक सिग्नल और नियमन के अभाव में इस इलाके में बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं.

इलाके के लोगों ने मांग की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोटो की आवाजाही को लेकर सख्त कानून बनाया जाये और ट्रैफिक पुलिस की जवाबदेही तय की जाये. उनका कहना है कि यदि समय रहते व्यवस्था की गयी होती, तो इस तरह की जानलेवा घटनाएं रोकी जा सकती थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version