कोलकाता. कोलकाता और दक्षिण बंगाल में तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. इस उमस के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना जतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है. हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. इसी बीच, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, नदिया और मुर्शिदाबाद में तेज हवाओं और संभावित बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार तक दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर बंगाल में मानसून पहले ही पहुंच चुका है और इस सप्ताह वहां हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें