कब्र से बच्ची का शव निकाल कर हुआ पोस्टमार्टम

पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना अंतर्गत एक गांव में तीन वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मामले में नया मोड़ आया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 19, 2025 1:14 AM
feature

प्रतिनिधि, हुगली.

पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना अंतर्गत एक गांव में तीन वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मामले में नया मोड़ आया है. परिवार के आरोप के बाद त्रिवेणी कब्रिस्तान से रविवार को बच्ची का शव निकाला गया और बर्दवान मेडिकल कॉलेज में दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस कार्रवाई में कालना थाना और मगरा थाना पुलिस के साथ एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे.

परिवार सूत्रों के अनुसार, 26 अप्रैल को तीन साल की वह बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी, तभी अचानक वह पास के एक पोखर (पानी के तालाब) में गिर पड़ी. परिवार वालों और स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे दौड़कर मौके पर पहुंचे. वहीं बच्ची के पिता भी अपने कार्यस्थल से भागते हुए घर पहुंचे. काफी खोजबीन के बाद जब बच्ची का शव पोखर से बरामद किया गया, तो इसकी सूचना तुरंत कालना थाने को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्ची को अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि, बच्ची की मौत को लेकर उसके पिता ने गंभीर सवाल उठाये हैं. उनका कहना है कि यदि वह सचमुच खेलते-खेलते पोखर में गिरी होती, तो उसके हाथ-पैरों पर पानी में डूबने के सामान्य लक्षण दिखते, जैसे त्वचा का सफेद पड़ जाना है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं दिखाई दिया. उनका संदेह है कि किसी ने उनकी बच्ची की हत्या की है. उन्होंने दोषियों को सज़ा दिलाने की मांग करते हुए कालना कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

कोर्ट के निर्देश के बाद रविवार को कालना थाना की पुलिस ने मगरा थाना की सहायता से त्रिवेणी के कब्रिस्तान पहुंचकर बच्ची का शव फिर से बरामद किया और दोबारा पोस्टमार्टम के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज भेजा.

बच्ची के पिता ने भावुक स्वर में कहा, यह मेरी पहली बेटी थी. वह कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो सकता है. इस घटना के बाद से हमारा पूरा परिवार और पूरा इलाका सदमे में है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version