बादुरिया में भाजपा नेताओं के खिलाफ लगे पोस्टर

उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया में भाजपा नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कई स्थानों पर पोस्टर लगाये गये हैं.

By SANDIP TIWARI | April 24, 2025 12:58 AM
an image

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया में भाजपा नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कई स्थानों पर पोस्टर लगाये गये हैं. इन पोस्टरों में आरोपियों के नाम और तस्वीरें भी मौजूद हैं. खास बात यह है कि पोस्टरों के नीचे ””भाजपा बचाओ कमेटी”” लिखा गया है. यह घटनाक्रम हिंगलगंज में हुई इसी तरह की एक घटना के कुछ ही दिनों बाद सामने आयी है. कई नेताओं के नाम और योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप : बादुरिया विधानसभा क्षेत्र के बाजार चातरा, बाजीतपुर समेत कई जगहों पर भाजपा के संयोजक विकास सिंह, सह संयोजक अर्जुन दे और विश्वजीत पाल के खिलाफ पोस्टर लगाये गये हैं. इन पोस्टरों में लोकसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर लाखों रुपये की वसूली और योजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये हैं. कुछ पोस्टरों में सुजीत विश्वास का नाम भी शामिल है. तृणमूल कांग्रेस ने इसे भाजपा के भीतर चल रही गुटबाजी और आपसी कलह का नतीजा बताया है. बशीरहाट तृणमूल युवा अध्यक्ष शमिक राय चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्जवला योजना के नाम पर भाजपा के नेताओं ने भारी भ्रष्टाचार किया है. अब वे तृणमूल पर साजिश का आरोप लगाकर अपनी गुटबाजी को छिपा रहे हैं. उधर, भाजपा ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है. बशीरहाट भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुकल्याण वैद्य ने कहा कि यह तृणमूल की साजिश है. उन्होंने दावा किया कि पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है. कई जगहों पर पोस्टर फाड़ दिये गये हैं. गौरतलब है कि दो दिन पहले हिंगलगंज विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा के संयोजक अभिजीत दास के खिलाफ इसी तरह के आरोप लगाते हुए पोस्टर लगाए गये थे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version