शिकारियों को रोकने के लिए लगाये गये पोस्टर

हाथ लगाये तो लगेगी हथकड़ी

By SANDIP TIWARI | April 24, 2025 1:02 AM
an image

हाथ लगाये तो लगेगी हथकड़ी

खड़गपुर.पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गड़बेता तीन नंबर ब्लॉक के आड़ाबाड़ी वन विभाग के अधीन जंगल के प्रवेशद्वार से लेकर अंदर तक विभिन्न स्थानों पर शिकारियों को रोकने और चेतावनी देने के लिये बैनर व पोस्टर लगाये गये हैं. इनमें लिखा गया है – ‘हाथ दिलेई हाथकड़ा’, यानी ‘हाथ लगाओगे तो हथकड़ी लगेगी’. वन विभाग के अनुसार, कई बार शिकारी वनकर्मियों की नजर बचाकर जंगल में घुसने की कोशिश करते हैं. कभी वे जानवरों का शिकार करने की योजना बनाते हैं, तो कभी अवैध रूप से लकड़ी काटने की फिराक में रहते हैं. दूसरी तरफ, वनकर्मी समय-समय पर अभियान चलाकर शिकारियों को जंगल में घुसने से रोकते हैं और उन्हें वापस लौटा देते हैं.

विशेष अभियान में कई शिकारी रोके गये : बुधवार को भी आड़ाबाड़ी वन विभाग की टीम ने एक विशेष अभियान चलाकर कई शिकारियों को जंगल में घुसने और जानवरों का शिकार करने से रोका. इस अभियान के तहत जंगल के प्रवेशद्वार और आसपास के इलाकों में जगह-जगह चेतावनी भरे पोस्टर और बैनर लगाए गये. वन विभाग का कहना है कि लोगों को जागरूक करने के लिये समय-समय पर अभियान चलाया जाता है, लेकिन कुछ लोग अब भी नियमों की अनदेखी करते हैं. ऐसे लोगों को कड़ा संदेश देने के लिये ही यह कदम उठाया गया है. यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से जंगल में घुसता है, पेड़ों की कटाई करता है या जानवरों का शिकार करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर उनके हाथों में हथकड़ी लगाई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version