कमरहट्टी के जयंत सिंह के व्हाइट हाउस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी, दिया गया खाली करने का नोटिस

हाइकोर्ट के निर्देश के बाद कमरहट्टी नगरपालिका ने अरियादह कांड के मुख्य आरोपी जयंत सिंह के घर, व्हाइट हाउस को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 3, 2025 12:43 AM
feature

फिलहाल जेल हिरासत में है जयंत

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

हाइकोर्ट के निर्देश के बाद कमरहट्टी नगरपालिका ने अरियादह कांड के मुख्य आरोपी जयंत सिंह के घर, व्हाइट हाउस को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. आरोप है कि यह मकान अवैध है. इसे तालाब पाटकर बनाया गया है. इसे लेकर कमरहट्टी नगरपालिका ने नोटिस देकर मकान को खाली करने का निर्देश दिया है. गत 19 अप्रैल को कलकत्ता हाइकोर्ट ने अरियादह कांड के मुख्य आरोपी जयंत सिंह के मकान को तोड़ने का आदेश दिया. गौरतलब है कि जयंत सिंह पर यह भी आरोप है कि उसने एक क्लब के भीतर उसने और उसके साथियों ने एक महिला व उसके बेटे को बुरी तरह से पीटा था. वह फिलहाल जेल हिरासत में है.

इधर हाइकोर्ट ने आठ सप्ताह के अंदर जयंत सिंह के घर को तोड़ने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद अब कमरहट्टी नगरपालिका ने ई-टेंडर जारी कर नोटिस दिया है. जयंत सिंह के परिजनों को घर को 10 दिनों में खाली करने का आदेश दिया गया है. कमरहट्टी नगरपालिका के मुताबिक, जल्द से जल्द मकान को ध्वस्त कर दिया जायेगा. इसे लेकर मुख्य इंजीनियरिंग तमाल दत्त और दक्षिणेश्वर थाना को भी सूचना दी गयी है. इसके अलावा इलाके के 150 अवैध मकानों को भी तोड़ने की तैयारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version