एम्स कल्याणी के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल, दो दिन रहेंगी
संवाददाता, कोलकाताइसके बाद राष्ट्रपति वायुसेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर से महानगर आयेंगी. फिर सड़क मार्ग से दक्षिणेश्वर काली मंदिर जायेंगी. वह दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पूजा और संध्या आरती में शामिल होंगी. इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन आयेंगी. राजभवन में ही रात गुजारेंगी. जानकारी के अनुसार 31 जुलाई की सुबह राष्ट्रपति महानगर में कुछ महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगी और उक्त कार्यक्रम के बाद विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है