निर्देश. हाइकोर्ट ने कहा, टॉलीगंज स्टूडियो विवाद सुलझायेें, नहीं तो उठायेंगे सख्त कदम
संवाददाता, कोलकाताबुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान निर्देशकों के एक वर्ग ने दावा किया कि उन्हें स्टूडियो में काम करने से रोका जा रहा है. जस्टिस सिन्हा ने सुनवाई के दौरान इस गतिरोध पर सवाल उठाया और शिकायत सुनने के बाद निर्देश दिया कि राज्य को जीवन, आजीविका, व्यवसाय और काम के अधिकार को सुनिश्चित करना चाहिए. न्यायाधीश ने कहा कि अगर इस बार अदालत के आदेश का पालन नहीं हुआ तो अदालत सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगी.
30 को बैठक कर समस्या का समाधान करने का दिया निर्देश
न्यायाधीश ने आदेश में फिर कहा कि महासंघ और सभी निर्देशक व निर्माता एक साथ बैठकर बातचीत करें और समस्या का समाधान निकालें. सूचना व संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव बातचीत की तारीख तय करेंगे और बातचीत के परिणाम एक रिपोर्ट के रूप में अदालत पेश करेंगे. इस संदर्भ में, उच्च न्यायालय ने सचिव को 30 जुलाई को पुनः आमने-सामने की बैठक करने का आदेश दिया है.
दे परिवार के तीन सदस्यों की मौत के मामले की सुनवाई 29 को
कोलकाता. टेंगरा थाना क्षेत्र में दे परिवार के तीन सदस्यों की मौत होने के मामले में पुलिस के हाथों गिरफ्तार प्रणय डे फिलहाल बीमार हैं. सियालदह अदालत में उनकी तरफ से वकील ने इस बारे में अर्जी दाखिल की. सरकारी वकील तपन राय ने कहा कि मामले में जल्द आरोप तय कर सुनवाई शुरू की जाये. अदालत को यह जानकारी देने के बाद इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 29 जुलाई को तय की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है