श्यामनगर नाॅर्थ जूट मिल में उत्पादन ठप

प्रबंधन की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि सोमवार को दोपहर 2:20 बजे वार्प विंडिंग सेक्शन के सभी मजदूर अचानक काम रोक कर बिना अनुमति मिल परिसर से चले गये.

By GANESH MAHTO | May 6, 2025 1:53 AM
an image

हड़ताल में शामिल श्रमिक उस अवधि के वेतन, भत्ते या लाभ के हकदार नहीं होंगे हुगली. भद्रेश्वर के श्यामनगर नार्थ जूट मिल में सोमवार को ‘बी’ शिफ्ट के दौरान वार्प विंडिंग विभाग के श्रमिकों द्वारा अचानक काम बंद कर देने के कारण मिल में उत्पादन ठप हो गया. इस घटना से फिलहाल तीन सौ मजदूर प्रभावित हुए हैं. मिल के चीफ पर्सनल मैनेजर आर.पी. साव ने कहा कि प्रबंधन मिल को सुचारू रूप से चलाना चाहता है, परंतु कुछ गुमराह और भ्रामक सूचना से प्रभावित श्रमिकों के कारण कामकाज ठप हो गया. प्रबंधन की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि सोमवार को दोपहर 2:20 बजे वार्प विंडिंग सेक्शन के सभी मजदूर अचानक काम रोक कर बिना अनुमति मिल परिसर से चले गये. प्रबंधन का कहना है कि यह कदम पूरी तरह से गैरकानूनी, अनुशासनहीन और योजनाबद्ध तरीके से उठाया गया, जिससे स्पिनिंग और कॉप विंडिंग विभाग का भी काम रुक गया. मिल प्रशासन ने इस अवैध हड़ताल को संयोजित अवज्ञा और अनुशासनहीनता बताया है, जिससे उत्पादन बाधित हुआ और कंपनी को आर्थिक नुकसान भी हुआ है. आगे स्थिति न सुधरने पर बेक प्रोसेस की अन्य इकाइयों जैसे बीमिंग, सैक सिलाई, फिनिशिंग तथा प्रिपेयरिंग सेक्शन में भी कामकाज ठप होने की संभावना जतायी गयी है. प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अवैध हड़ताल में शामिल या इससे प्रभावित कोई भी श्रमिक उस अवधि के लिए किसी भी वेतन, भत्ते या लाभ का हकदार नहीं होगा. यह अवधि “नो वर्क, नो पे” के सिद्धांत पर आधारित होगी. चीफ पर्सनल मैनेजर आरपी साव ने सभी श्रमिकों से अपील की है कि वे इस गैरकानूनी गतिविधि से दूर रहें और मिल के व्यापक हित में तुरंत अपने कार्य पर लौट आयें. नोटिस की प्रतिलिपि उप श्रम आयुक्त चंदननगर तथा विभाग प्रमुख को भी भेजी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version