पुलिस का काम सिर्फ तृणमूल कांग्रेस नेताओं को बचाना है: शमिक भट्टाचार्य

भाजपा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर गंभीर सवाल उठाये हैं.

By SANDIP TIWARI | July 1, 2025 11:05 PM
an image

कोलकाता. कसबा स्थित लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर भाजपा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर गंभीर सवाल उठाये हैं. मीडिया से बात करते हुए भट्टाचार्य ने कहा : पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था का पूर्ण अभाव है. पुलिस जैसी कोई संस्था ही नहीं है. तृणमूल, पुलिस बन चुकी है और पुलिस ही तृणमूल बन जाती है. भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि जितने भी अपराधी और असामाजिक तत्व हैं, वे सोच रहे हैं कि यह तृणमूल सरकार उनकी सरकार है. उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल कांग्रेस की फिलॉसफी है कि जो जीता वही सिकंदर. उन्हें केवल मतदान केंद्र पर बहुमत चाहिए. अगर कोई भी नेता लोगों को डराकर-धमकाकर तृणमूल के लिए बहुमत ला सकता है, तो उसे पुरस्कृत किया जाता है. भट्टाचार्य ने दावा किया कि सारे पश्चिम बंगाल में डर का माहौल है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि जो लोग आज तृणमूल के कैबिनेट मंत्री हैं, वे किसी जमाने में कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता हुआ करते थे. शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में सारे कॉलेज परिसर, विश्वविद्यालय परिसर, महिला छात्रावास असुरक्षित हैं. उन्होंने पुलिस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि वहां पुलिस हमेशा सबूत मिटाने के काम में लगी रहती है. पुलिस का काम है तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को बचाना.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version