बैरकपुर. बेलघरिया के रानी पार्क इलाके में स्थित पोस्ट ऑफिस को बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ ग्राहकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने डाकघर के सामने इकट्ठा होकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. ग्राहकों का आरोप है कि कर्मचारियों की नियुक्ति न होने के कारण इस पोस्ट ऑफिस शाखा को बंद करके निमता के उदयपुर मुख्य पोस्ट ऑफिस के साथ मिलाया जा रहा है. इस कदम के विरोध में, ग्राहकों ने सामूहिक रूप से हस्ताक्षर कर एक ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि डाकघर को किसी भी कीमत पर बंद न किया जाये. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयीं, तो वे एक बड़ा आंदोलन करेंगे. प्रदर्शनकारियों ने पोस्टमास्टर को बाहर निकालकर पोस्ट ऑफिस में ताला भी लगा दिया था, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. सूचना मिलने पर बेलघरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
संबंधित खबर
और खबरें