Kolkata Doctor Murder Case: फुटबॉल स्टेडियम के बाहर महिला डॉक्टर की हत्या का विरोध, रद्द करना पड़ा मैच
कोलकाता के साल्ट लेक फुटबॉल स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले बवाल मच गया. कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस को लेकर प्रदर्शनकारी ने प्रदर्शन किया. इस कारण से मैच को रद्द कर दिया.
By Kunal Kishore | August 18, 2024 6:25 PM
Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में मोहन बगान और ईस्ट बंगाल के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, फुटबॉल के प्रशंसकों ने स्टेडियम के पास महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान डूरंड कप में दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच को कैंसिल कर दिया.
#WATCH | Football fans stage a protest near Salt Lake stadium in Kolkata against the rape and murder of a woman resident doctor in RG Kar Medical College and Hospital.
The Durand Cup match between Mohun Bagan and East Bengal scheduled to be held today was cancelled. pic.twitter.com/3OyqhcIXrR
मोहन बगान और ईस्ट बंगाल के समर्थक मैच देखने आए थे. लेकिन दोनों टीमों के समर्थकों ने मिलकर जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में प्रदर्शन किया और सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए लाठीचार्ज किया.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Supporters of East Bengal and Mohun Bagan protest over the RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case incident. pic.twitter.com/JCH4im7x1n
मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के फैन्स ने मिल कर प्रदर्शन किया और बोला कि पुलिस ने कहा था कि उनके पास पर्याप्त बल नहीं है इसलिए मैच के लिए वह सुरक्षा नहीं दे सकते जिस कारण मैच रद्द हो गया. लेकिन अब हमें रोकने के लिए पुलिस बुला ली गई है. अब पुलिस कहां से आई जब पुलिस के पास पर्याप्त बल मौजूद नहीं था.