Kolkata Doctor Murder Case: फुटबॉल स्टेडियम के बाहर महिला डॉक्टर की हत्या का विरोध, रद्द करना पड़ा मैच

कोलकाता के साल्ट लेक फुटबॉल स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले बवाल मच गया. कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस को लेकर प्रदर्शनकारी ने प्रदर्शन किया. इस कारण से मैच को रद्द कर दिया.

By Kunal Kishore | August 18, 2024 6:25 PM
feature

Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में मोहन बगान और ईस्ट बंगाल के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, फुटबॉल के प्रशंसकों ने स्टेडियम के पास महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान डूरंड कप में दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच को कैंसिल कर दिया.  

दोनों टीमों के समर्थकों ने मिलकर किया प्रदर्शन

मोहन बगान और ईस्ट बंगाल के समर्थक मैच देखने आए थे. लेकिन दोनों टीमों के समर्थकों ने मिलकर जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में प्रदर्शन किया और सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए लाठीचार्ज किया.

क्या कहा प्रदर्शकारी ने ?

मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के फैन्स ने मिल कर प्रदर्शन किया और बोला कि पुलिस ने कहा था कि उनके पास पर्याप्त बल नहीं है इसलिए मैच के लिए वह सुरक्षा नहीं दे सकते जिस कारण मैच रद्द हो गया. लेकिन अब हमें रोकने के लिए पुलिस बुला ली गई है. अब पुलिस कहां से आई जब पुलिस के पास पर्याप्त बल मौजूद नहीं था.

Also Read : RG Kar Hospital Violence: कोलकाता अस्पताल हिंसा मामले में अबतक 12 लोग गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version