””ऑपरेशन सिंदूर”” थीम पर बनेगा पूजा पंडाल

दुर्गापूजा के आयोजन में अभी लगभग चार महीने का समय बाकी है, लेकिन महानगर की प्रमुख दुर्गोत्सव कमेटी ने अभी से ही पूजा की तैयारियां शुरू कर दी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 17, 2025 1:19 AM
an image

दुर्गापूजा के आयोजन की तैयारी में जुटी कोलकाता की संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गोत्सव समिति

संवाददाता, कोलकाता

श्री घोष ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस वर्ष की थीम की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी संतोष मित्रा स्क्वायर सार्वजनिन दुर्गोत्सव समिति राज्य सरकार से मिलने वाली वार्षिक आर्थिक सहायता को स्वीकार नहीं करेगी. श्री घोष ने इस सहायता को जनता के धन का दुरुपयोग बताते हुए कहा कि जब राज्य सरकार मूलभूत नागरिक सेवाओं के लिए संघर्ष कर रही हो, तब इस प्रकार की मदद गैर-ज़रूरी है. गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2023 में यहां का थीम अयोध्या स्थित राम मंदिर था, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version