सोमवार को खड़गपुर शहर में खड़गपुर प्रगतिशील गणतंत्र प्रतिवादी मंच के सदस्यों ने तृणमूल नेता बेबी कोले शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक विरोध रैली निकाली और खड़गपुर नगर थाने के समक्ष प्रदर्शन किया.
By BIJAY KUMAR | July 7, 2025 11:16 PM
खड़गपुर
. सोमवार को खड़गपुर शहर में खड़गपुर प्रगतिशील गणतंत्र प्रतिवादी मंच के सदस्यों ने तृणमूल नेता बेबी कोले शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक विरोध रैली निकाली और खड़गपुर नगर थाने के समक्ष प्रदर्शन किया. संगठन के सदस्यों का कहना था कि केवल पार्टी से बहिष्कार करना पर्याप्त नहीं है, आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज है, इसके बावजूद पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है.
क्या है मामला : उल्लेखनीय है कि 30 जून को खड़गपुर के खरीदा इलाके में बेबी कोले शर्मा पर आमरा वामपंथी संगठन के 73 वर्षीय नेता अनिल दास उर्फ भीम को सड़क पर गिराकर पीटने का आरोप है. इस घटना के बाद उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी थी, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है