रबींद्रनगर हिंसा : आइसी का स्थानांतरण महेशतला के एसडीपीओ का भी तबादला

दक्षिण 24 परगना के रबींद्रनगर में बुधवार को हुई हिंसा के बाद डायमंड हार्बर पुलिस जिला अंतर्गत महेशतला क्षेत्र के दो पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 15, 2025 1:16 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना के रबींद्रनगर में बुधवार को हुई हिंसा के बाद डायमंड हार्बर पुलिस जिला अंतर्गत महेशतला क्षेत्र के दो पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

रबींद्रनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (आइसी) मुकुल मिया को दार्जिलिंग स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि महेशतला के एसडीपीओ कामरुज्जमां मोल्ला को राज्य सशस्त्र पुलिस की तीसरी बटालियन में भेज दिया गया है. सुजन कुमार राय को रबींद्रनगर थाने का नया आइसी नियुक्त किया गया है, जो मालदा के रतुआ के सर्कल इंस्पेक्टर थे. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के राजरहाट थाने के आइसी सैयद रेजाउल कबीर महेशतला के एसडीपीओ बनाये गये हैं. उनके अलावा पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टॉस्क फोर्ट (एसटीएफ) के इंस्पेक्टर जे बागची को राजरहाट थाने का आइसी नियुक्त किया गया है, जबकि मालदा के एमपीबी के इंस्पेक्टर गौतम चौधरी को मालदा के रतुआ के सर्कल इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गयी है. पुलिस अधिकारियों ने इसे रुटीन स्थानांतरण बताया है.

गौरतलब है कि बुधवार को दक्षिण 24 परगना के रबींद्रनगर थाना क्षेत्र में फल की एक दुकान लगाने और सरकारी जमीन पर कथित अतिक्रमण को लेकर दो समूहों के बीच विवाद हो गया था, जिसकी आंच कोलकाता पुलिस के दायरे में आने वाले नादियाल तक फैल गयी थी. विवाद ने विकराल रूप ले लिया और दोनों पक्षों के लोगों के बीच संघर्ष ने हिंसक रूप ले लिया था. घटना में कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version