इडी की कार्रवाई : करोड़ों की धोखाधड़ी में दो को पकड़ा

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने ऑनलाइन बेटिंग के जरिये 1500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले की जांच में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम सोनू कुमार ठाकुर व विशाल भारद्वाज हैं. ठाकुर को न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के गंगानगर कॉलोनी इलाका स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य आरोपी को गुवाहाटी से.

By BIJAY KUMAR | June 4, 2025 11:21 PM
an image

कोलकाता.

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने ऑनलाइन बेटिंग के जरिये 1500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले की जांच में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम सोनू कुमार ठाकुर व विशाल भारद्वाज हैं. ठाकुर को न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के गंगानगर कॉलोनी इलाका स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य आरोपी को गुवाहाटी से. आरोपियों को बुधवार को महानगर स्थित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 13 जून तक इडी की हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया. गत मंगलवार को इडी ने मामले की जांच के तहत न्यू जलपाईगुड़ी, गुवाहाटी समेत चार जगहों में छापेमारी की थी. अभियान के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके ठिकानों से मोबाइल फोन, डिजिटल उपकरण व कुछ दस्तावेज जब्त किये हैं. आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड की अनुमति मिलने के बाद आरोपी को बुधवार को कोलकाता लाया गया है. गिरोह के सदस्यों पर आरोप है कि उन्होंने भारी संख्या में लोगों के बैंक खातों से ट्रांजेक्शन किये और इसके एवज में उन्हें कमीशन दी गयी. 100 से ज्यादा बैंक खातों का भी पता चला है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version