हड़ताल समर्थकों ने राज्य में कई स्टेशनों पर रोकी ट्रेनें

10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, बैंकों, किसानों और ग्रामीण मजदूर संगठनों की देशव्यापी हड़ताल का रेल परिचालन पर कुछ असर दिखा. कुछ जगहों पर सुबह से ही रेल अवरोध किया गया.

By BIJAY KUMAR | July 9, 2025 11:07 PM
an image

कोलकाता

. 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, बैंकों, किसानों और ग्रामीण मजदूर संगठनों की देशव्यापी हड़ताल का रेल परिचालन पर कुछ असर दिखा. कुछ जगहों पर सुबह से ही रेल अवरोध किया गया. पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल के कैनिंग के इच्छापुर, बेलघरिया, टीटागढ़, मगराहाट और धमुआ स्टेशन पर सुबह में करीब 15-20 मिनट ट्रेनें रोकी गयीं.

एटक परिवहन संगठन ने बंद को सफल बताया : एटक परिवहन संगठन ने वामपंथी संगठन की आहूत हड़ताल को सफल बनाने के लिए परिवहन संगठन से जुड़े लोगों को बधाई दी. संगठन के नेता नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की परिवहन श्रमिक विरोधी नीति, राज्य में पुलिस अत्याचार व झूठे मामले दर्ज कराने के विरोध में टैक्सी संगठनों का आंशिक व ऐप कैब के 80 से 90 फीसदी लोग हड़ताल में शामिल हुए. उन्होंने एटक परिवहन संगठन की ओर से ऐप कैब व टैक्सी चालकों का हड़ताल में शामिल होने के लिए अभिनंदन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version