रेलवे का ‘प्लास्टिक मुक्त’ अभियान

विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में खड़गपुर रेल मंडल ने “प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें” विषय पर एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 23, 2025 2:04 AM
an image

खड़गपुर. विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के उपलक्ष्य में खड़गपुर रेल मंडल ने “प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें” विषय पर एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है. यह अभियान 22 मई से पांच जून 2025 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए जन-जागरूकता और सक्रिय भागीदारी बढ़ाना है. इस गहन अभियान का लक्ष्य पूरे मंडल में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और ठोस सुधार सुनिश्चित करना है. अभियान के दौरान सिंगल-यूज प्लास्टिक के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न गतिविधियों की योजना बनायी गयी है. सभी रेलवे कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर होने वाली गतिविधियों में सहयोग करेंगे, और गतिविधियों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं.

अभियान की प्रमुख गतिविधियां: स्टेशनों पर पोस्टर, पैम्फलेट और डिजिटल सामग्री का उपयोग कर स्टील/पुनर्नवीनीकृत प्लास्टिक लंचबॉक्स और बोतलों के उपयोग को बढ़ावा दिया जायेगा तथा सिंगल-यूज प्लास्टिक के निषेध के लिए पर्यावरण जागरूकता बढ़ायी जायेगी. रेलवे कर्मचारियों के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी, जिनमें प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, पुनर्चक्रण प्रथाओं और अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को ‘अपनी पानी की बोतल खुद ले जाने’ के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे. प्लेटफार्मों पर अपशिष्ट पृथक्करण डिब्बे सुनिश्चित किये जायेंगे और यात्रियों को उनका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जायेगा.रेलवे स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाये जायेंगे. रेलवे स्टेशनों पर पीए सिस्टम के माध्यम से प्लास्टिक की बोतलों और अन्य वस्तुओं के सीमित उपयोग के लिए यात्रियों का सहयोग मांगा जायेगा.

इन गतिविधियों के अलावा इस मंडल के रेलवे स्कूलों में ‘प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें’ विषय पर विभिन्न प्रश्नोत्तरी, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. डीसीए/खड़गपुर, स्काउट्स एंड गाइड्स और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version