संवाददाता, कोलकाताबंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके साथ ही राज्य में एक चक्रवात भी सक्रिय है. इसके चलते अलीपुर मौसम विभाग ने पूरे राज्य में आंधी-तूफान की चेतावनी दी है. कुछ जिलों में फिर भारी बारिश हो सकती है. यह बारिश अगले पूरे सप्ताह जारी रह सकती है. अलीपुर मौसम कार्यालय ने रविवार को विशेष बुलेटिन जारी कर बताया कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर कम दबाव का क्षेत्र बना है. चक्रवात धीरे-धीरे उत्तर ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड के ऊपर पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. पश्चिम में राजस्थान, गुजरात से लेकर पूर्व में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी, बांग्लादेश के तट तक एक अक्षर रेखा बनी हुई है. अगले सात दिनों तक दक्षिण बंगाल में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. तटीय और पश्चिमी जिलों में अधिक बारिश की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें