उत्तर बंगाल के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

महानगर सहित आसपास के जिलों के लोगों को भारी बारिश से कुछ राहत मिली है, जबकि उत्तर बंगाल में मौसम विभाग ने भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दक्षिण बंगाल के कई जिलों जैसे कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, नदिया, बीरभूम और बर्दवान में अब भारी बारिश की संभावना नहीं है.

By BIJAY KUMAR | August 2, 2025 10:43 PM
an image

कोलकाता.

महानगर सहित आसपास के जिलों के लोगों को भारी बारिश से कुछ राहत मिली है, जबकि उत्तर बंगाल में मौसम विभाग ने भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दक्षिण बंगाल के कई जिलों जैसे कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, नदिया, बीरभूम और बर्दवान में अब भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. एक-दो जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. रविवार से बुधवार तक कोलकाता और आसपास के इलाकों में बारिश धीरे-धीरे और कम हो जायेगी, लेकिन बढ़ती आर्द्रता और तापमान के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.

दूसरी ओर उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर और कूचबिहार में सोमवार तक भारी से अति भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गयी है. कुछ क्षेत्रों में वर्षा की मात्रा 200 मिलीमीटर तक भी पहुंच सकती है. इससे पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है. तीस्ता, तोरसा और जल ढाका नदियों में जलस्तर बढ़ने की आशंका है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. दोनों दिनाजपुर जिलों में भी भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version