देश की सुरक्षा से समझौता नहीं, तृणमूल केंद्र के साथ : कुणाल घोष
शनिवार को यहां तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि बात यदि देश की सुरक्षा की हो, तो किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. उनकी पार्टी केंद्र सरकार के साथ खड़ी है. संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंत्री डॉ शशि पांजा भी मौजूद थीं.
By BIJAY KUMAR | May 24, 2025 10:53 PM
कोलकाता.
एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस की ओर से स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा और इस मामले में पार्टी केंद्र सरकार के साथ खड़ी है.
दोनों नेताओं ने जापान के टोक्यो में क्रांतिकारी रास बिहारी बोस स्मारक की उपेक्षा के मुद्दे का भी उठाया. घोष ने कहा “टोक्यो में क्रांतिकारी रास बिहारी बोस स्मारक में उनके योगदान का कोई वर्णन नहीं था. वहां एक पट्टिका की आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को हमारे महान नायकों के बारे में बताया जा सके. तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी जापान दौरे के दौरान विदेशी धरती पर न केवल प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में, बल्कि बंगाल के बेटे के रूप में भी अपना कर्तव्य निभाया है, जो सभी के लिए एक उदाहरण है. हम उनके आभारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है