रथयात्रा : थर्मोकोल के छोटे छोटे रथों की मांग ज्यादा

शुक्रवार को दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा का आयोजन होगा. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 27, 2025 2:21 AM
feature

हल्दिया. शुक्रवार को दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा का आयोजन होगा. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना है.

पूर्व मेदिनीपुर जिले के माहेश व महिषादल में रथ यात्रा काफी महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक है. रथ यात्रा के मद्देनजर कोलाघाट में तैयार होने वाले थर्मोकोल के छोटे-छोटे रंग-बिरंगे रथों की मांग काफी है. रथ बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि रथ यात्रा के मद्देनजर करीब एक महीने पहले से ही जिले के अलग-अलग जगहों से थर्मोकोल के छोटे-छोटे रथों के आर्डर मिलने लगे. रथ यात्रा के एक दिन पहले यानी गुरुवार को भी इसका आर्डर मिला. थर्मोकोल के रथ 300 रुपये से डेढ़ हजार रुपये की कीमत में बिक रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version