कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस साल रथ यात्रा (Rathyatra) उत्सव बेहद सादगी से मनाया जायेगा. इस वार्षिक उत्सव का आयोजन करने वाली कई समितियों ने कोविड-19 महामारी (Covid- 19 Pandemic) के मद्देनजर श्रद्धालुओं (Devotees) से भीड़ एकत्र नहीं करने की अपील की है. इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISCON) ने पहले ही भगवान जगन्नाथ और उनके भाई भगवान बलभद्र और बहन सुभद्रा देवी के रथों को बाहर निकालने की अपनी योजना को रद्द कर दिया है, क्योंकि देवी-देवताओं के दर्शन करने के लिए भीड़ जुटने से संक्रमण के प्रसार का जोखिम हो सकता है. इस वर्ष 23 जून को उत्सव मनाया जाना निर्धारित है.
संबंधित खबर
और खबरें