मुफ्त में दीघा के भगवान जगन्नाथ का महाप्रसाद बाटेंगे राशन डीलर

राज्य सरकार के इस फैसले पर राशन डीलरों ने अपनी सहमति दे दी है.

By SANDIP TIWARI | June 8, 2025 10:54 PM
an image

कोलकाता. दीघा जगन्नाथ धाम का महाप्रसाद अब आम जनता तक राशन दुकानों के माध्यम से पहुंचाया जायेगा. राज्य सरकार के इस फैसले पर राशन डीलरों ने अपनी सहमति दे दी है. यह महाप्रसाद पेड़ा और गाजा के रूप में वितरित किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार, दीघा मंदिर में भगवान जगन्नाथ को भोग लगाया गया खोआ-खीर को पेड़ा और गजा में मिलाया जायेगा, जिसके बाद यह महाप्रसाद लोगों तक पहुंचेगा. जानकारी के मुताबिक, 17 जून से राशन दुकानदारों के माध्यम से महाप्रसाद का वितरण होगा. राशन डीलरों ने फैसला किया है कि वे इस प्रसाद वितरण के लिए सरकार से कोई सब्सिडी नहीं लेंगे और इसे मुफ्त में वितरित करेंगे. उनका कहना है कि सोमवार से शुक्रवार तक ””दुआरे राशन”” योजना के तहत जहां राशन दिया जाता है, वहीं इस दौरान महाप्रसाद भी पहुंचाया जायेगा. शनिवार और रविवार को इसे राशन दुकानों के माध्यम से लोगों को दिया जायेगा.

हालांकि, राज्य सरकार ने राशन डीलरों को प्रति पैकेट एक रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है. अनुमान है कि करोड़ों की संख्या में महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा, लेकिन राशन डीलर सरकार से कोई पैसा नहीं लेने के लिए प्राथमिक तौर पर निर्णय लिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version