साइबर ठगी के रिकवर रुपये पीड़ित को सौंपे गये

साइबर ठगी में रुपये गंवाने वाले विधाननगर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति के रिकवर किये गये रुपये पुलिस ने उन्हें सौंपा.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 13, 2025 1:36 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता.

साइबर ठगी में रुपये गंवाने वाले विधाननगर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति के रिकवर किये गये रुपये पुलिस ने उन्हें सौंपा. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति का नाम श्याम सुंदर गुप्ता उर्फ श्याम सुंदर राम है. वह एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के निवासी हैं.

उन्होंने साइबर क्राइम थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन कर एक व्यक्ति ने खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताते हुए उनका मकान किराये पर लेने की बात कहकर इसके लिए उन्हें एक लिंक भेजा. फिर उसे खोलने और जालसाज के कहे मुताबिक फोन पे लॉगइन करते ही उनके अकाउंट से 1,00,000 रुपये गायब हो गये. इसके बाद ही उन्हें ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करायी.

जांच के दौरान कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके अकाउंट से जिस अकाउंट में रुपये ट्रांसफर हुए थे, उसे फ्रीज कर व्यक्ति के रुपये रिकवर किये. एक लाख रुपये रिकवर करने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बुजुर्ग को थाने में बुलाकर चेक के माध्यम से उन्हें रुपये सौंपे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version