रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने गये अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा

इलाके के लोगों ने किया विरोध घंटों रहा तनाव, लोगों ने की पुनर्वास की मांग

By SANDIP TIWARI | July 2, 2025 11:24 PM
an image

इलाके के लोगों ने किया विरोध घंटों रहा तनाव, लोगों ने की पुनर्वास की मांग बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के दक्षिणेश्वर रेल बस्ती इलाके में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने गये रेलवे अधिकारियों को लोगों के विरोध के कारण बैरंग लौटना पड़ा. रेलवे प्रशासन की ओर से रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से रह रहे झुग्गीवासियों को हटने के लिए नोटिस दिया गया था. बुधवार को रेलवे अधिकारी पहुंचे थे. स्थानीय झुग्गीवासियों ने काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि वे वर्षों से वहां रह रहे हैं. वहां करीब 800 परिवार रहते हैं. उनका दावा है कि उनके पास दक्षिणेश्वर रेल बस्ती क्षेत्र के नाम से पहचान पत्र भी है. उनका कहना है कि बिना पुनर्वास की व्यवस्था के वे लोग नहीं हटेंगे. लोगों के विरोध के कारण रेलवे प्रशासन को वापस लौटना पड़ा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इलाके में कई लोग दिहाड़ी मजदूर हैं, तो कई सब्जी बेचकर जीवन गुजार रहे हैं. ऐसे लोग हटा दिये जाने से कहां जायेंगे? विरोध प्रदर्शन में अधिक संख्या में महिलाएं शामिल थीं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version