विवेकानंद पार्क का नवीनीकरण हुआ शुरू

कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने सदर्न एवेन्यू स्थित विवेकानंद पार्क के आमूलचूल नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 28, 2025 1:42 AM
an image

जल निकासी से लेकर वॉक-वे और सौंदर्यीकरण की कार्य योजना चरणबद्ध तरीके से तैयार

संवाददाता, कोलकाताकोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने सदर्न एवेन्यू स्थित विवेकानंद पार्क के आमूलचूल नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया है. करीब एक करोड़ रुपये की लागत से यह कार्य चरणों में पूरा किया जायेगा. लंबे समय से उपेक्षित इस बड़े सार्वजनिक पार्क को फिर से आकर्षक और उपयोगी स्वरूप देने की दिशा में निगम ने यह पहल की है.

निगम ने किया अधिग्रहण, अब रख-रखाव की नयी जिम्मेदारी

पहले विवेकानंद पार्क कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) के अंतर्गत था, लेकिन हाल ही में इसे कोलकाता नगर निगम ने अधिग्रहित कर लिया है. इसके बाद स्थानीय वार्ड 86 के पार्षद सौरभ बसु की पहल पर पार्क के कायाकल्प की दिशा में कार्य शुरू हुआ. पार्षद सौरभ बसु ने कहा : 2021 में ही स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि पार्क का रख-रखाव नहीं हो रहा है. अब निगम के अधिग्रहण के बाद सुधार कार्य तेजी से हो रहा है.

बन रहा सामुदायिक केंद्र और पंपिंग स्टेशन भी

क्रिकेट कोचिंग सेंटरों पर निगरानी बढ़ी, किराये की शर्तों में बदलाव

फिलहाल विवेकानंद पार्क में आठ क्रिकेट कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं, जिन पर स्थानीय लोगों ने लंबे समय से अतिक्रमण और पार्क को कम किराये पर निजी आयोजनों के लिए देने के आरोप लगाये थे. कोलकाता नगर निगम ने अब इन कोचिंग सेंटरों के साथ किये गये किराये के समझौते का पुनरीक्षण किया है और सख्त निर्देश जारी किये हैं कि बिना अनुमति के पार्क को किराये पर नहीं दिया जायेगा.

कोलकाता को खुले स्थानों की जरूरत : देवाशीष कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version