तीन रूफटॉप रेस्टोरेंट मालिकों ने निगम को सौंपे जरूरी दस्तावेज
बड़ाबाजार के एक होटल में आगजनी की घटना के बाद कोलकाता नगर निगम और पुलिस की रिपोर्ट पर रूफटॉप पर बने 83 रेस्टोरेंट्स को तुरंत बंद किये जाने के लिए नोटिस जारी किये गये थे, पर कुछ रेस्टोरेंट मालिक इसके खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय पहुंच गये थे.
By AKHILESH KUMAR SINGH | June 12, 2025 1:39 AM
हियरिंग. हाइकोर्ट से स्टे मिलने के बाद निगम में हो रही मामले की सुनवाई
संवाददाता, कोलकाता बड़ाबाजार के एक होटल में आगजनी की घटना के बाद कोलकाता नगर निगम और पुलिस की रिपोर्ट पर रूफटॉप पर बने 83 रेस्टोरेंट्स को तुरंत बंद किये जाने के लिए नोटिस जारी किये गये थे, पर कुछ रेस्टोरेंट मालिक इसके खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय पहुंच गये थे. ऐसे में कोर्ट ने निगम की नोटिस पर रोक लगाते हुए स्टेट ऑर्डर जारी कर दिया है.
ऐसे में बुधवार को तीनों रूफटॉप रेस्टोरेंट के मालिकों के दस्तावेज जमा कराये जाने के बाद अब इनकी जांच निगम के अधिकारी करेंगे. इसके बाद अगला कदम उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है