नौ अगस्त को ‘कालीघाट चलो’ अभियान
आठ को रात भर प्रदर्शन करेंगे जूनियर डॉक्टर
एक साल पहले मध्य रात्रि में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अभया यानी पीड़िता की रेप के बाद हत्या कर दी गयी थी. इस भयानक घटना के एक वर्ष पूरा होने पर आठ अगस्त को वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम की ओर से रात नौ बजे श्यामबाजार में अभया की याद में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. श्यामबाजार क्रॉसिंग के पास देर रात तक सभा की जायेगी. अभया मंच की ओर से नौ अगस्त को ‘कालीघाट चलो’ अभियान की भी घोषणा की गयी है. कालीघाट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आवास है. ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स, एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस,वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट सहित अभया मंच के अंतर्गत विभिन्न संगठनों के सदस्य इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे. इस दिन हाजरा क्रॉसिंग पर सभा की जायेगी. वहीं अभया मंच की ओर से 14 अगस्त की मध्यरात्रि में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है