नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दी सांत्वना
अभिभावकों ने शुभेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा विधायकों से बातचीत की और उनसे कुछ ऐसा करने की गुहार लगाई, जिससे दुष्कर्म व हत्या की शिकार उनकी बेटी को त्वरित न्याय मिले. इस मुलकात के दौरान पीड़िता का अभिभावक फूट-फूट कर रोने लगे. पीड़िता की मां ने रोते हुए शुभेंदु से कहा, जिस तरह आप लोग हमारे साथ खड़े हैं, हम आपसे भी आने वाले दिनों में ऐसा करने का अनुरोध करते हैं. मेरी बेटी का क्या कसूर था कि उसे इस तरह की जघन्य मौत का सामना करना पड़ा? हमें अभी तक यह पता नहीं है कि उस रात उसके साथ वास्तव में क्या हुआ था. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु ने उन्हें सांत्वना दी .
Also Read : Mamata Banerjee : नैहाटी में बड़ो मां की पूजा कर ममता बनर्जी ने साधा अर्जुन सिंह पर निशाना
10 दिसंबर विधानसभा के बाहर व भीतर प्रदर्शन करेगी भाजपा
अभिभावकों से मुलाकात के दौरान शुभेंदु ने घोषणा की कि 10 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सभी भाजपा विधायक पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों के लिए शीघ्र न्याय की मांग को लेकर विधानसभा के अंदर और बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा शुभेंदु अधिकारी इसी दिन अभया के माता-पिता के साथ राजभवन जायेंगे. ध्यान दें कि उसी दिन, तृणमूल अपराजिता अधिनियम को लागू करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेगीभाजपा विधायकों से मिलने के बाद पीड़िता के माता-पिता ने आल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (एआइएसएफ) के एकमात्र विधायक नौशाद सिद्दीकी से भी मुलाकात की .
Also Read : Narendra Modi : जब पीएम मोदी ने पूछा कल्याण बनर्जी का हालचाल