बंगाल में हिंसा फैलाने के लिए बाहर से दंगाइयों को लाया जा रहा है : मुख्यमंत्री

वक्फ कानून को लेकर एक बार फिर कहा : बंगाल में लागू नहीं होने देंगे

By SANDIP TIWARI | May 6, 2025 9:06 PM
feature

वक्फ कानून को लेकर एक बार फिर कहा : बंगाल में लागू नहीं होने देंगे

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को मुर्शिदाबाद जिले के सूटी में प्रशासनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखा प्रहार किया. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि हिंसा फैलाने के लिए बाहर से दंगाइयों को राज्य में लाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे ‘भाजपा या धार्मिक कट्टरपंथियों’ की बातों में आकर आपस में फूट ना पड़ने दें. उन्होंने कहा कि बंगाल में बाहर से दंगाइयों को लाया जा रहा है, उनके बहकावे में न आयें. भाजपा या किसी धार्मिक कट्टरपंथी की बातों में आकर आपस में फूट ना डालें. उन्होंने भाजपा की कड़ी आलोचना करते हुए लोगों से कहा कि धार्मिक संगठनों या कट्टरपंथियों की बातों से गुमराह न हों. भाजपा लोगों को बांटना चाहती है. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस जाल में न फंसें. दंगे लोग नहीं करते, बल्कि करवाए जाते हैं. दंगाई योजनाबद्ध तरीके से बाहर से लाये जाते हैं. मुर्शिदाबाद में एक सरकारी कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने दोहराया कि बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू नहीं किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने लोगों से वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में हिंसा में शामिल ना होने का भी आग्रह किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में अधिनियम (लागू) करने का कोई सवाल ही नहीं उठता. वक्फ (संशोधन) अधिनियम विरोधी प्रदर्शनों के दौरान अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मुर्शिदाबाद के धुलियान, शमशेरगंज और जिले के कुछ अन्य स्थानों पर हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी थी. मुख्यमंत्री ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के कारण बढ़े तनाव पर कहा कि इस मुद्दे पर राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर वक्फ पर कुछ कहना है तो दिल्ली जाइये. बंगाल में मैं हूं, ये याद रखिए. साथ ही उन्होंने दोहराया कि उनकी सरकार किसी भी धर्म के संपत्ति अधिग्रहण के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को कानून बनाना है तो बनाये, लेकिन हम यहां इसे लागू नहीं करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version