कोलकाता.जोड़ासाको थाना क्षेत्र के ऋतुराज होटल में आग लगने की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार होटल के मालिक आकाश चावला के अलावा गौरव कपूर और सगीर अली को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया था. अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपियों को 14 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि आग में 14 लोग मारे गये थे. उस होटल से एलपीजी सिलेंडर और कई रसायन पाये गये हैं. एफएसएल रिपोर्ट आ गई है और जांच के लिए पुलिस हिरासत का अनुरोध किया गया है. अदालत ने तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों को 14 मई तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें