कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में मंगलवार तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार
कोलकाता. उत्तर बंगाल में लगातार बारिश के कारण तीस्ता और जलढाका सहित अन्य नदियां उफान पर हैं, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं और सिक्किम व कलिम्पोंग से सड़क संपर्क प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने क्षेत्र में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने कहा कि राज्य के उप-हिमालयी जिलों में मंगलवार सुबह तक बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. एक अधिकारी ने बताया कि रातभर हुई भारी बारिश के कारण तारखोला में भूस्खलन हुआ, जिससे सिक्किम को सिलीगुड़ी से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई. उन्होंने बताया कि छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया है, जबकि भारी वाहनों की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. जलपाईगुड़ी शहर के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, तीस्ता नदी के आसपास के क्षेत्र दोमोहानी और मेखलीगंज व राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पास ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. यहां लगातार बारिश के कारण कई निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं. आइएमडी के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक जलपाईगुड़ी में 159 मिमी बारिश हुई, जबकि पड़ोसी अलीपुरदुआर में 152 मिमी बारिश हुई. आइएमडी ने कहा कि कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में मंगलवार सुबह तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है