हुगली. बुधवार तड़के खानाकुल के गोपालनगर काठेरपोल इलाके में एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक खानाकुल के साबलसिंहपुर से कुछ लोग मैटाडोर गाड़ी में सवार होकर मायापुर में मवेशी खरीदने जा रहे थे. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को खानाकुल ग्रामीण अस्पताल लाया गया, जहां एक को मृत घोषित किया गया. एक अन्य को गंभीर हालत में आरामबाग रेफर किया गया है. बाकी घायलों का इलाज आरामबाग मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मृतकों की पहचान खुनियाचक निवासी शेख अजीजुर रहमान और साबलसिंहपुर के शेख ममिन अख्तर के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह हादसा वाहन में तकनीकी खराबी के कारण हुआ प्रतीत होता है. जांच जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें