नदिया जिले में नये साल के दिन भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

नये साल के दिन नदिया जिले के भीमपुर इलाके में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 16, 2025 12:51 AM
an image

प्रतिनिधि, कल्याणी.

नये साल के दिन नदिया जिले के भीमपुर इलाके में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. यह दुखद घटना मंगलवार को तब हुई जब यात्रियों से भरी एक बस और एक इंजन वैन में आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तीव्र थी कि वैन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी.

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घटना कृष्णानगर-मजदिया मार्ग पर भीमपुर थाना अंतर्गत कुलगाछी इलाके के झाओताला में हुई. बस माजदिया से कृष्णनगर की ओर जा रही थी, जबकि इंजन वैन विपरीत दिशा से यात्रियों को लेकर आ रही थी. वैन में चालक समेत कुल तीन लोग सवार थे.

दृश्य भयावह, लोग दौड़े मदद को

टक्कर के बाद वैन के सवार दूर जाकर गिर पड़े और सड़क पर खून से लथपथ पाये गये. बस भी सड़क किनारे जाकर रुक गयी और उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और यात्रियों की मदद में जुट गये. बस यात्री और स्थानीय लोग मिलकर घायलों को बाहर निकालने लगे. सूचना मिलते ही भीमपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. शेष दो को शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक अन्य व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वैन में सवार चौथे व्यक्ति की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है और उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है. सभी मृतक इंजन वैन में सवार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version