संवाददाता, कोलकाता
उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि एम्स, कल्याणी के पहले बैच के विद्यार्थी होने के नाते, वे इस संस्थान के सबसे वरिष्ठ पूर्व विद्यार्थी हैं. इस संस्थान की पहचान बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इस प्रकार, वे एम्स, कल्याणी के भविष्य-निर्माता भी हैं. देखें पेज 03 भीचिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिदिन हो रहे नित नये बदलावों को रेखांकित करते हुए राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को आजीवन सीखने वाला बनने तथा नये अनुसंधान और चिकित्सा पद्धतियों के बारे में अपडेट रहने की सलाह दी.
डॉ बीसी राय का अनुसरण करने की राष्ट्रपति ने दी सलाह
दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस के 48 और पीडीसीसी के नौ छात्रों को मिली डिग्री
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि इलाज के लिए आने वाले लोगों को दवाओं के अलावा, जीवनशैली से जुड़ी सलाह भी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर कोई सलाह देता है, तो उसका लोगों पर ज्यादा असर होता है. जब डॉक्टर खुद आदर्श के रूप में प्रस्तुत करता है, तो उसका असर और भी ज्यादा होता है. इस अवसर पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव, पश्चिम बंगाल सरकार की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर भी मौजूद थे. संस्थान में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के पहले बैच के छात्रों के स्नातक होने के उपलक्ष्य में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पोस्ट-डॉक्टोरल सर्टिफिकेट कोर्स (पीडीसीसी) के छात्र भी शामिल हुए. एमबीबीएस के कुल 48 छात्रों और पीडीसीसी के नौ छात्रों को डिग्री प्रदान की गयी. राष्ट्रपति राजभवन में बुधवार की रात्रि में विश्राम करने के बाद 31 जुलाई को लगभग सवा 12 बजे देवघर के िलए रवाना होंगी. वहां से सड़क मार्ग द्वारा वह दिन के एक बजे एम्स पहुंचेंगी, जहां दीक्षांत समारोह में िहस्सा लेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है