कोलकाता. पूर्व रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआइआर) पोर्टल का उपयोग करके चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद करने में सफल रहा है. आरपीएफ के जोनल साइबर सेल ने हावड़ा मंडल के अंतर्गत खगराघाट रोड रेलवे स्टेशन पर 15 जून को खोये एक मोबाइल को बरामद कर उसके असली मालिक तक पहुंचा दिया.15 जुलाई को खगराघाट स्टेशन पर यात्रा के दौरान रिक कर्माकर का मोबाइल फोन खो गया था. मोबाइल खोने के बाद रिक कर्माकर ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन 139 पर घटना की सूचना दी और रेल मदद पोर्टल पर एक औपचारिक शिकायत दर्ज करा दिया था. शिकायत मिलते ही आरपीएफ का जोनल साइबर सेल हरकत में आ गया. आरपीएफ अधिकारियों के निर्देश के बाद शिकायतकर्ता ने सीईआइआर पोर्टल के माध्यम से अपने फोन को तुरंत ब्लॉक करवा दिया. इसके बाद डिवाइस के आइएमईआइ नंबर का उपयोग करते हुए, आरपीएफ साइबर सेल ने डिजिटल निगरानी शुरू की, जिससे फोन की सफलतापूर्वक पहचान हुई और उसे बरामद किया गया. फोन के बरामद होने के बाद उसे आसनसोल मंडल के आरपीएफ पोस्ट अंडाल के अंतर्गत आरपीएफ चौकी पांडवेश्वर में जमा कर दिया गया. उचित सत्यापन के बाद, उसे उसके असली मालिक को वापस कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें