बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से पकड़े गये दोनों आरोपी
कोलकाता. खुद को बैंक अधिकारी बताकर केवाइसी अपडेट के नाम पर एक महिला ग्राहक के बैंक खाते से 1.1 लाख रुपये उड़ाने के आरोप में दो जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रमेश कुमार बैठा और संतोष कुमार यादव के रूप में हुई है. पीड़िता सौमाली पाल एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के दक्षिण नीलाचल की रहने वाली हैं. उसने एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और केवाइसी अपडेट न करने पर खाता बंद होने की धमकी देकर उनकी सारी जानकारी ले ली. इसके कुछ ही देर बाद सौमाली के खाते से 1.1 लाख रुपये गायब हो गये. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और बिहार के पूर्वी चंपारण में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया है. पुलिस के अनुसार, जांच में दोनों की इस धोखाधड़ी में सीधी संलिप्तता पायी गयी है. पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है, ताकि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके और यह भी जानकारी मिल सके कि क्या उन्होंने पहले भी इसी तरह की धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है