इंटाली : डकैती के आरोपी की चाची के घर से 32.50 लाख रुपये बरामद

इंटाली में एक टैक्सी से 2.66 करोड़ की डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 21, 2025 1:38 AM
an image

कोलकाता. इंटाली में एक टैक्सी से 2.66 करोड़ की डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गिरफ्तार नौ आरोपियों में से एक नजरूल हुसैन उर्फ लालटू से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी चाची के घर से 32.50 लाख रुपये बरामद किये हैं.

यह राशि दक्षिण 24 परगना के मंदिर बाजार थाना क्षेत्र स्थित घाटेश्वर दुर्गापुर इलाके से मिली है. इस बरामदगी के साथ ही पुलिस अब तक डकैती में लूटे गये कुल 2.66 करोड़ में से 1.48 करोड़ जब्त कर चुकी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, नजरूल हुसैन से सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और उसके बयान के आधार पर पुलिस उसकी चाची के घर पहुंची. वहां तलाशी अभियान के दौरान कमरे में एक गुप्त जगह से यह बड़ी रकम बरामद की गयी. पुलिस गिरफ्तार अन्य आरोपियों से पूछताछ कर शेष लूटी हुई राशि बरामद करने के प्रयास में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version