एआइ से बना फर्जी वीडियो से फैली चैतल-मालंचा पुल गिरने की अफवाह

उत्तर 24 परगना जिले के सुंदरवन इलाके में चैतल-मालंचा पुल के गिरने की अफवाह से हड़कंप मच गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 5, 2025 1:42 AM
an image

प्रशासन ने कहा- पुल पूरी तरह से सुरक्षति, फर्जी कंटेंट से रहें सतर्क

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के सुंदरवन इलाके में चैतल-मालंचा पुल के गिरने की अफवाह से हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि मिनाखां ब्लॉक में विद्यासागर नदी पर बना यह पुल अचानक ढह गया है. वीडियो सामने आते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने परिजनों से संपर्क करने लगे और कई स्थानीय निवासी पुल की वास्तविक स्थिति जानने के लिए मौके पर पहुंच गये. हालांकि, प्रशासनिक जांच में स्पष्ट हुआ कि यह आठ सेकंड का वीडियो फर्जी था, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से बनाया गया था. वीडियो में दिखाया गया कि पुल नदी में भरभराकर गिर रहा है और लोग किनारे से यह दृश्य देख रहे हैं. वीडियो के साथ लिखा गया था-अभी-अभी मालंचा ब्रिज गिरा. यह टेक्स्ट तेजी से अफवाह फैलाने में मददगार बना. बशीरहाट प्रशासन ने तुरंत खंडन जारी करते हुए स्पष्ट किया कि पुल पूरी तरह सुरक्षित है और सामान्य रूप से चालू है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे फर्जी कंटेंट से सतर्क रहें और ऐसी सूचनाएं साझा करने से बचें. यह घटना हाल में बारासात के कदमगाछी में वायरल एक अन्य फर्जी वीडियो की भी याद दिलाती है, जिसमें दावा किया गया था कि एक मदरसे में रॉयल बंगाल टाइगर घुस आया है. वह वीडियो भी एआइ की मदद से तैयार किया गया था. प्रशासन ने मामले की तकनीकी जांच शुरू कर दी है .

और अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई के संकेत दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version