कोलकाता. सिंगल यूज पॉलिथीन कोलकाता नगर निगम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि इससे पर्यावरण को तो नुकासन पहुंच ही रहा है, यह निकासी व्यवस्था के लिए मुसीबत बना हुआ है. इससे बारिश के दौरान शहर की निकासी व्यवस्था पर असर पड़ता है. यह नालियों को जाम कर देता है. ऐसे में कोलकाता नगर निगम के मासिक अधिवेशन में तृणमूल पार्षद संचिता मित्रा ने सिंगल यूज पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए एक प्रस्ताव सदन में रखा. उन्होंने कहा कि सिंगल यूज पॉलिथीन पर रोक लगाने के लिए सरकारी दिशा निर्देशों के बाद भी कोलकाता के सभी वार्ड में पॉलिथीन को उपयोग में लाया जा रहा है. ऐसे में पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है. कोलकाता को भी काफी नुकासन पहुंच रहा है. बारिश के दौरान नालियों में फंस जाने के कारण निकासी व्यवस्था प्रभावित होती है. तृणमूल पार्षद के इस प्रस्ताव के जवाब में निगम के पर्यावरण विभाग के मेयर परिषद के सदस्य सपन समाद्दार ने कहा कि सिंगल यूज पॉलिथीन पर निगम खुद प्रतिबंध नहीं लगा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोलकाता में पॉलिथीन बनाने के लिए कोई कारखाना भी नहीं है और ना ही इस तरह के कारखानों के लिए निगम की ओर से लाइसेंस ही दिया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें