चिनाब का श्रेय पूर्व सरकारों को नहीं देना निंदनीय : तृणमूल

तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन और सागरिका घोष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह को भी इस रेल पुल का श्रेय दिया जाना चाहिए.घोष ने कहा : नरेंद्र मोदी ने चिनाब रेल पुल के उद्घाटन के अवसर पर तिरंगा लहराया, लेकिन अपने पूर्व जनसेवकों- प्रधानमंत्री वाजपेयी और मनमोहन सिंह तथा सबसे महत्वपूर्ण रेल मंत्री ममता बनर्जी, जिन्होंने वास्तव में इस परियोजना को मंजूरी दी और इसकी आधारशिला रखी, के लिए एक शब्द भी नहीं कहा.

By BIJAY KUMAR | June 7, 2025 10:29 PM
an image

कोलकाता/नयी दिल्ली.

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कश्मीर घाटी को पूरे देश से रेलवे के माध्यम से जोड़ने में अहम चिनाब पुल के निर्माण में पूर्व सरकारों को कथित तौर पर श्रेय नहीं देने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलेाचना की. तृणमूल नेताओं ने इसी के साथ चिनाब पुल के निर्माण में पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहने के दौरान किये गये कार्यों का उल्लेख किया. तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन और सागरिका घोष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह को भी इस रेल पुल का श्रेय दिया जाना चाहिए.घोष ने कहा : नरेंद्र मोदी ने चिनाब रेल पुल के उद्घाटन के अवसर पर तिरंगा लहराया, लेकिन अपने पूर्व जनसेवकों- प्रधानमंत्री वाजपेयी और मनमोहन सिंह तथा सबसे महत्वपूर्ण रेल मंत्री ममता बनर्जी, जिन्होंने वास्तव में इस परियोजना को मंजूरी दी और इसकी आधारशिला रखी, के लिए एक शब्द भी नहीं कहा. यह पूरी तरह मोदी की शैली है- आत्ममुग्ध, आत्मप्रचार में लिप्त, वास्तविकता से कटा हुआ और गैर-गंभीर रवैया.उन्होंने कहा : इस तरह का ईर्ष्यापूर्ण श्रेय लेना भारत में अभूतपूर्व है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version