Kolkata Doctor Murder : लगातार छठे दिन सीबीआई कार्यालय पहुंचे संदीप घोष, लालबाजार ने भी भेजा समन

Kolkata Doctor Murder : बता दें कि संदीप घोष को लालबाजार से भी समन मिला है. कोलकाता पुलिस ने बुधवार दोपहर 12 बजे तक पेश होने का आदेश दिया था.

By Shinki Singh | August 21, 2024 2:46 PM
an image

Kolkata Doctor Murder : आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष बुधवार सुबह भी सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचे है. सुबह करीब साढ़े नौ बजे संदीप की कार सीजीओ कॉम्प्लेक्स के सामने रुकी. हाथ में फाइल लेकर संदीप घोष सीधे सीजीओ कॉम्प्लेक्स में चलें गये. बता दें कि संदीप घोष को लालबाजार से भी समन मिला है. कोलकाता पुलिस ने बुधवार दोपहर 12 बजे तक पेश होने का आदेश दिया था.

लालबाजार ने भी आज पूछताछ के लिए संदीप घोष को भेजा है समन

संदीप घोष को बुधवार दोपहर 12 बजे लालबाजार बुलाया गया है. गौरतलब है कि 9 अगस्त को आरजी कर में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए संदीप घोष ने सार्वजनिक रूप से पीड़िता का नाम लिया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसी वजह से उन्हें तलब किया गया है. क्या वह कलकत्ता पुलिस के समन का जवाब देंगे या नहीं इस पर विभिन्न हलकों में सवाल थे. इस बीच देखा गया कि संदीप घोष बुधवार की सुबह सीबीआई दफ्तर में पेश हुए. लालबाजार जाना है या नहीं यह सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

अभाविप ने किया ममता बनर्जी का पुतला दहन

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version